स्वागत हैं दोस्तों आपका आज के इस नए आर्टिकल में! इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप covid vaccine certificate download कर सकते हैं और covid-19 vaccine certificate download करने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ता हैं और किन किन चीजों को जरूरत होती है!
People also read👇
>Covid vaccine certificate download कैसे करें?How to download covid vaccine certificate online
>पेटीएम क्या होता है?पेटीएम का इस्तेमाल कैसे करें|What is Paytm?How to use Paytm?
>Pinterest क्या है?Pinterest से अपने वेबसाइट (ब्लॉग)पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?
>Youtube से पैसा कैसे कमाएं? How to earn money from youtube?
>फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?How to create a facebook account in hindi
Covid vaccine certificate download online
दोस्तों covid vaccine certificate download करने के लिए आपको सबसे पहले covid-19 का vaccine लेना पड़ता है उसके बाद ही आप covid vaccine certificate को download कर सकते हैं तो अगर आपने covid-19 का vaccine लगवा लिए हैं तो बहुत अच्छी बात है आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें आपको पता चल जाएगा कि कैसे आपको certificate download करना है!
और अगर आपने अभी तक covid-19 का vaccine नही लिए हैं तो जितना जल्द हो सके उतना जल्दी ले लें तो ही आपके लिए बेहतर होगा!और vaccine लगवाने के बाद आपको certificate download करना ही होगा इसलिए आप भी इस आर्टिकल को अनदेखी न करें और पूरा पढ़ें!
तो चलिए अब हम आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे मुद्दे पर आते हैं और आपको step by step बताते हैं की आपको covid vaccine certificate download कैसे करना हैं!
How to download covid vaccine certificate online?
दोस्तों covid vaccine certificate download करने के लिए जब आप vaccine लेते हैं उस समय आप doctors को जो मोबाइल नंबर देते हैं उस मोबाइल नंबर की जरूरत होगी!
इसलिए covid vaccine certificate download करने से पहले आपको वो मोबाइल नंबर अपने पास चालू अवस्था में रखना है! तो चलिए अब हम आपको steps बताते हैं!
Step 1: दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में किसी एक ब्राउजर को open करना है और google में search करना है cowin.gov.in जिससे नीचे search result में आपको CoWIN का official website का लिंक दिखाई देगा तो आपको उस पर क्लिक करना है!
या फिर आप चाहे तो इस 👉 cowin.gov.in लिंक पर क्लिक करके direct CoWIN के वेबसाइट पर जा सकते हैं!
Step 2: CoWIN के वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कई बटन दिखाई देंगे जैसे BOOK YOUR SLOT,VERIFY CERTIFICATE और एक जगह पर आपको Register/Sign In का बटन दिखाई देगा तो आपको इस बटन पर क्लिक करना है! जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल जाएगा!
Step 3: अब इस पेज में आपको अपना वो मोबाइल नंबर डालना है जो मोबाइल नंबर आपने doctors को vaccination के समय दिया था मतलब जब आप vaccine ले रहे थे उस समय दिया था और फिर नंबर डालने के बाद आपको नीचे Get OTP के बटन पर क्लिक करना है!
जैसे ही आप Get OTP के बटन पर क्लिक करते हैं आपके नंबर पर एक OTP आएगा और OTP verification का पेज open हो जाएगा!
Step 4: अब यहां पर आपको OTP verification के पेज में आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का जो OTP(one time password) आया है उसे आपको OTP verification के नीचे वाले box में डालना है और फिर आपको उसके नीचे वाले बटन 'Verify & Proceed' पर क्लिक करना है!
जैसे ही आप 'Verify & Proceed' के बटन पर क्लिक करते हैं तो एक नया पेज खुलता है और यहां पर आपके कुछ personal information दिखाई देंगे!
Step 5: अब Certificate को download करने के लिए आपको नीचे देखना है एक जगह आपको certificate लिखा दिखाई देगा और साथ ही साथ सर्टिफिकेट का छोटा सा icon भी बना होगा तो आपको उस पर click करना है और फिर आपको download पर क्लिक करना है या फिर certificate पर click करते ही आपका covid-19 का vaccine certificate आपके मोबाइल में pdf के रूप में download हो जाएगा!
और नीचे के image में आप देख सकते हैं की आपका certificate किस प्रकार का दिखेगा!
तो ऊपर के सभी steps को फॉलो करके आप आसानी से vaccine certificate download कर सकते हैं!
Covid vaccine certificate download कैसे करें? How to download covid vaccine certificate?
तो दोस्तों ऊपर के बताए हुए सभी steps को follow करके आप आसानी से covid vaccine certificate download कर सकते हैं!
और इस तरीके से आप खुद का और किसी भी दूसरे व्यक्ति का भी vaccine certificate online download कर सकते हैं!
मुझे आशा है की ये आर्टिकल आपके लिए covid vaccine certificate download करने में मददगार साबित होगा! तो अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा और ज्ञानदायक लगा तो कृपया आप इस अपने दोस्तो में भी share जरूर करें ताकि उसे भी पता चले की आखिर covid-19 vaccine certificate download कैसे किया जाता है!
धन्यवाद!