स्वागत है दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में!इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं के Jio data balance check कैसे करें? How to check jio data balance.
जिसमे हम आपको जितने भी तरीके होते हैं सभी तरीका बताने वाला हूं जैसे How to check jio data balance with ussd code या फिर How to check jio data balance without app or with app इन सभी चीजों के बारे में हम details में बात करेंगे तो जिस तरीके से आप check करना चाहते हैं इस तरीके से आप check कर सकते हैं!
उससे पहले अगर आप ये नही जानते हैं कि 1 GB में कितना mb होता है तो आपको ये पढ़ना चाहिए👉 1GB Me Kitna Mb Hote Hai? ताकि जब आप Jio का data balance चेक करो तब आपको GB और MB में कोई confusion न हो!
Jio data balance check कैसे करें?How to check jio data balance?
दोस्तों jio data balance check करने के दो सबसे पॉपुलर तरीके हैं और वही दो तरीकों को details में हम यहां पर बता रहे हैं!
Jio data balance check करने के दो पॉपुलर तरीके निम्नलिखित हैं:-
1.My jio app
2.using ussd code
इन दोनो तरीके को हम नीचे details में बताते हैं!
People also read👇
>Covid vaccine certificate download कैसे करें?How to download covid vaccine certificate online
>पेटीएम क्या होता है?पेटीएम का इस्तेमाल कैसे करें|What is Paytm?How to use Paytm?
>Pinterest क्या है?Pinterest से अपने वेबसाइट (ब्लॉग)पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?
>Youtube से पैसा कैसे कमाएं? How to earn money from youtube?
>फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?How to create a facebook account in hindi
1.My jio app से jio data balance check कैसे करें?How to check jio data balance in my jio app?
दोस्तों my jio app से jio data balance check करने के लिए आपको कुछ steps को फॉलो करना होगा जो नीचे दिया गया है!
Step 1: सबसे पहले तो आपको Playstore से अपने मोबाइल में my jio app को install करना होगा! इसे install करने के लिए आपको playstore ओपन करना है और search करना है my jio app जिससे ये app सबसे उपर में आ जाएगा और आप इसे install पर click करके install कर सकते हैं!
My jio app install करने के बाद इसे ओपन करना है!
Step 2: जैसे ही आप my jio app को ओपन करते हैं आपको वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आता है तो आपको अपना वही jio number डालना है जिसका data balance आप check करना चाहते हैं और फिर आपको नीचे Login के बटन पर क्लिक करना है!
Step 3: जैसे ही आप Login पर click करते हैं आपको कुछ permissions मांगा जाएगा तो आपको सभी में allow कर देना है!
फिर आपके नंबर पर एक OTP (one time password) आएगा और वो OTP आपको वहां पर भरना है और फिर Proceed पर क्लिक करना है या फिर कभी-कभी वो OTP खुद ही वहां पर भरा जाता है!
ये सब होने के बाद my jio app खुल जाएगा और my jio app में आप login हो जाओगे!
Step 4: अब यहां पर आप अपने jio sim के data balance को आसानी से देख सकते हैं साथ ही साथ आप ये भी देख सकते हैं की आपके last recharge की validity कितनी हैं और कब expire होने वाली है!
इसके आलावा आप नीचे Go to mobile पर क्लिक करके mobile version में जा सकते हो और वहां भी ये सभी चीजें देख सकते हो!
और अगर आप यहां पर data balance के सामने वाले arrow पर क्लिक करते हैं तो app में एक नया पेज खुलेगा जहां से आप ये देख सकते हैं की आपका data किस समय कितना खर्च हुआ था!
तो इस तरह से आप my jio app में अपने jio sim का data balance check कर सकते हैं!चलिए अब हम आपको बताते हैं की कैसे आप बिना किसी app के jio data balance check कर सकते हैं!
2. बिना किसी app के jio data balance check कैसे करें? ussd code to check jio data balance
दोस्तों अब हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप बिना किसी app को इस्तेमाल में लाए अपने jio sim के data balance check कर सकते हैं मतलब आप ussd code का इस्तेमाल करके jio data balance check कर सकते हैं!
तो चलिए नीचे हम आपको ussd code देते हैं और साथ में ये भी बताते हैं की ussd code jio data balance कैसे check करना है!
ussd code to check jio data balance = 1299
Step 1: सबसे पहले तो आपको अपने स्मार्टफोन में dial pad ओपन करना है और वहां पर आपको 1299 डायल करना है और आपको नीचे call के बटन को दबाना है जिससे 1299 पर call लग जाएगा और तुरंत कॉल disconnect हो जाएगा!
ध्यान रहे आपको उसी jio number से 1299 पर कॉल करना है जिस नंबर का data balance आप check करना चाहते हैं!
Step 2: अब आपके jio number पर एक मैसेज आएगा तो आपको message app ओपन करना है!
तो दोस्तों इस तरह से आप ussd code की मदद से अपने jio data balance check कर सकते हैं!
Jio data balance check कैसे करें?How to check jio data balance
तो दोस्तों इस तरह से आप ऊपर के बताए हुए दोनों में से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके jio data balance check कर सकते हैं!
उन दोनों तरीकों में से कोन सा तरीका आपको सबसे अच्छा और आसान लगा आप नीचे कमेंट कर के बता सकते हैं!
मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे आप अपने दोस्तों को भी भेजें!
धन्यवाद!