दोस्तों कई बार हमे किसी image को pdf file में बदलने की आवश्यकता पड़ जाती है और ऐसे में अगर हम image को pdf file में बदलना नहीं जानते हैं तो हमें किसी शॉप में जाना पड़ता है जहां पर हमे इतनी छोटी सी चीज के लिए पैसे देने होते हैं इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की किसी भी image को pdf में कैसे बदलें? How to convert image into pdf file.
अगर आपके पास एक pc है तो आप आसानी से किसी भी image को pdf file में convert कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास pc नही है सिर्फ एक मोबाइल फोन है तो भी आप इस आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से किसी भी image को अपने मोबाइल से ही pdf file में बदल सकते हैं!
और अगर आपके पास pc भी है और मोबाइल भी लेकिन आप pc में भी image को pdf बनाना नही जानते हैं तो इसे पढ़ने के बाद आप ये भी जान जाएंगे के pc या laptop में किसी भी image को pdf file में कैसे convert करें? How to convert image into pdf file in laptop. तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे टॉपिक पर आते हैं!
Image को PDF file में कैसे बदलें?How to convert image into pdf file?
दोस्तों वैसे तो image को pdf file में बदलने के कई सारे तरीके हैं लेकिन यहां पर मैं आपको सबसे आसान दो तरीकों के बारे में बताएंगे जिसे फॉलो करके आप आसानी से किसी भी photo को pdf में बदल सकते हैं!
तो जिन दो तरीकों के बारे में हम यहां पर बताएंगे वो नीचे दिया गया है:
1.with using app
2.without any app
पहले वाले तरीके में आपको अपने मोबाइल में Play Store से "image to pdf converter" app install करना होगा!
दूसरे वाले तरीके से आप बिना किसी app को install किए अपने मोबाइल और pc या लैपटॉप दोनो में किसी भी jpg फाइल को pdf फाइल में बदल सकते हैं!
तो चलिए बिना देर किए दोनो तरीकों को नीचे details में बताते हैं!
How to convert image into pdf file in mobile? मोबाइल में इमेज को पीडीएफ फ़ाइल में कैसे बदलें?
मोबाइल में किसी भी image या jpg file को pdf file में बदलने के लिए आपको सबसे पहले Play Store से "image to pdf converter" app को install करना है कैसे करना है वो process नीचे step by step दिया गया है!
Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करना है और search करना है "image to pdf converter" जिससे नीचे कई सारे apps आ जाएगा तो आपको सबसे ऊपर के app को install कर लेना है!
Step 2: अब आपको image to pdf file converter app जो आपने install किया था उसे open करना है और वहां पर अपने उस इमेज को upload करना हैं जिसे आप pdf file में बदलना चाहते हैं!
Image upload करते समय हो सकता है app कुछ permissions मांगे तो आपको allow कर देना है! और फिर आपको अपने smartphone की gallery से वो image select कर लेना है जिसका pdf आप बनाना चाहते हैं!
Step 3: अब आपको Convert to PDF पर क्लिक करना है जिससे एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप अपने pdf का नाम change कर सकते हैं और password लगाना चाहे तो लगा सकते हैं तो ये सब करने के बाद आपको दुबारा Convert to PDF पर क्लिक करना है!
जिससे आपका pdf file में convert हो जाएगा और आप इसे open पर क्लिक करके देख सकते हैं की आपका pdf कैसा है!
तो इस तरह से आप किसी भी image को अपने मोबाइल में image to pdf converter app की मदद से इमेज से pdf file में बदल सकते हैं!
How to convert image into pdf file without any app? इमेज को पीडीएफ फाइल में बिना किसी एप्प के कैसे बदलें?
अब मैं आपको दूसरा तरीका बताने जा रहा हूं इमेज को पीडीएफ फाइल में बदलने का जिसे फॉलो करके आप बिना किसी एप्प का सहायता लिए अपने मोबाइल या फिर pc/laptop जिसमे आप चाहते हैं उसमे किसी भी image को pdf file में बदल सकते हैं!
तो इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा वो सब steps नीचे दिया गया है!
Step 1: सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल या फिर pc में किसी भी एक browser को ओपन करना है और गूगल में search करना है "image to pdf converter online"
जिससे नीचे कई सारे वेबसाइट आ जाएंगे तो आपको सबसे ऊपर वाले वेबसाइट पर क्लिक करके उसे ओपन कर लेना है!
Step 2: अब आपको CHOOSE FILES पर click करना है और अपने gallery से उस image को select कर लेना है जिसे आप pdf file में बदलना चाहते हैं! जिससे कुछ देर में वो इमेज upload हो जाएगा!
Step 3: अब आप अपने इमेज को pdf file में बदल सकते हैं और इसके लिए आपको Convert के बटन पर क्लिक करना होगा!
जैसे ही आप Convert पर क्लिक करते हैं आपका image pdf file में convert हो जाता है और आप इसे download कर सकते हैं! इसे download करने के लिए आपको simply download के बटन पर क्लिक करना होगा जिसे ये pdf file आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा!
तो इस तरह से आप इन दो तरीकों में से जिसे चाहे उसे इस्तेमाल करके अपने इमेज को आसानी से pdf file में बदल सकते हैं और अगर आप मोबाइल में ये सब करना चाहते हैं तो मोबाइल में कर सकते हैं और अगर आपके पास pc या लैपटॉप है तो आप उसमे भी दूसरे process को फॉलो करके अपने इमेज को pdf file में आसानी से बदल सकते हैं!