दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे Google form के बारे में जैसे गूगल फॉर्म क्या होता है और गूगल फॉर्म कैसे बनाएं?How to create google form इतियादी!
तो अगर आप गूगल फॉर्म को इस्तेमाल करना नही जानते हैं तो कृपया आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें आपको गूगल फॉर्म के बारे में सभी जानकारी मिलेगी!
तो चलिए हम सबसे आपको ये बता देते हैं कि आखिर गूगल फॉर्म क्या होता है!
गूगल फॉर्म क्या है?What is google form?
आसान भाषा मे अगर देखा जाए तो Google form एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिससे आप अनेक प्रकार के फॉर्म और survey बना सकते हो और जिसे आप भेजना चाहे उसे भेज सकते हो!
गूगल फॉर्म की मदद से आप short answer,long answer,multiple choice,checkboxes,drop down,Linear scale,Multiple choice grid,date,time इतियादी को अपने फॉर्म में जोड़ सकते हैं और इसके अलावा अगर आप खुद से कुछ नई चीज जोड़ना चाहते हैं तो उसे भी आप अपने फॉर्म में जोड़ सकते हैं!
जिससे आपका फॉर्म काफी अच्छा और आकर्षक दिखने लगता है!
फॉर्म बनाने के बाद आप उस फॉर्म को जिसे भेजना चाहते हैं उसे भेज सकते हैं और उसके डेटा को प्राप्त कर सकते हैं!
तो अगर आप एक शिक्षक हैं तो छात्रों की टेस्ट परीक्षा के लिए गूगल फॉर्म की मदद से जिस तरह का प्रश्न पत्र बनाना चाहते हैं आप बना सकते हैं!
और अगर आप किसी meeting के लिए या फिर कोई दूसरे काम के लिए यूजर का डेटा collect करना चाहते हैं तो आप गूगल फॉर्म बना कर उसे भेज सकते हैं और वो जरूरी जानकारियां उस फॉर्म में भर सकता है और उसे आप अपने फॉर्म अप्प में देख सकते हैं!
गूगल फॉर्म बना कर आप उसके लिंक को अपने दोस्त के whatsapp, facebook इतियादी पर भी भेज सकते हैं!
मुझे आशा है कि अब आपको समझ मे आ गया होगा कि आखिर गूगल फॉर्म क्या होता है, चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आपको गूगल फॉर्म कैसे बनाना है!
गूगल फॉर्म कैसे बनाएं?How to create google form?
दोस्तों चलिए अब हम आपको step-by-step बताते हैं कि आपको गूगल फॉर्म कैसे बनाना है?How to create google form.
Step 1: सबसे पहले आपको प्लेस्टोर में सर्च करना है "google form", जैसे ही आप गूगल फॉर्म सर्च करेंगे सबसे ऊपर में "form app" आ जाएगा तो आपको उस app को install करना है! और फिर आपको उसे ओपन करना है!
Step 2: जैसे ही आप form app को open करेंगे तो नीचे दिखाए हुए इमेज की तरह app का interface दिखाई देगा तो आपको 3 बार arrow के बटन पर click करना है!
उसके बाद वहां पर आपके मोबाइल में login Gmail के option दिखाई देगा तो आपको अपने जीमेल पर क्लिक करना है! अगर आपके फ़ोन में 2 या उससे अधिक जीमेल login है तो आपको उसमे से किसी एक पर क्लिक करना है!
Step 3: जैसे ही आप जीमेल पर क्लिक करेंगे आपको एक बार allow पर क्लिक करना होगा क्योंकि form app आपके जीमेल से कुछ information को access करेगा!
जैसे ही आप allow पर क्लिक करते हैं form app पूरी तरह से खुल जाता है अब यहां से आप फॉर्म बना सकते हैं!
Step 4: अब आपको फॉर्म बनाने के लिए दायीं तरफ नीचे कॉर्नर में (+)जोड़ के बटन पर क्लिक करना है!
जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं एक नई पेज खुलता है जिसमे दो options Google Form और Survey Heart का ऑप्शन दिखाई देता है!
तो Form बनाने के लिए आपको Form पर क्लिक करना है!
Step 5: जैसे ही आप फॉर्म पर क्लिक करते हैं एक नया पेज खुलता है जिसमे आपको अनेक प्रकार के Form Template दिखाई देता है तो आप जिस तरह का template अपने form में इस्तेमाल करना चाहते है उसे कर सकते हैं!
और अगर आप बिना किसी template के आप खुद का एक नया form बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे Create Blank Form पर क्लिक करना है!
Step 6: जैसे ही आप Blank Form पर क्लिक करते हैं एक blank form ओपन होता है, अब आपको फॉर्म शुरू करना है!
Form title में आपको अपने फॉर्म ला title लिखना है और फिर नीचे फॉर्म का description लिखना है!
और ऊपर दायीं तरह कार्नर में सेटिंग ⚙️ icon पर क्लिक करके आप अपने फॉर्म में जो भी data collect करना चाहते हैं वो आप select कर सकते हैं!
और फिर आपको नीचे दायीं तरफ कार्नर में (+) के बटन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप वहां पर क्लिक करेंगे तो आपको कई तरह के option दिखाई देगा जैसे Short Answer,Long Answer, Multiple Choice, Check box,Drop Down इतियादी! तो जो भी आप अपने फॉर्म में add करना चाहते है उसे आप add कर सकते है!
तो इस तरह से आपको form बनाना है!
Step 7: फॉर्म बनाने के बाद आपको ऊपर दाईं तरफ submit पर क्लिक करना है,जैसे ही आप submit पर क्लिक करेंगे आपका फॉर्म बन जाएगा!
अब आप अपने फॉर्म को facebook,whatsapp,twitter इतियादी जहां पर चाहते हैं वहां पर share कर सकते हैं और view form पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपका फॉर्म कैसा बना है!
तो दोस्तों इस तरह से ऊपर के सभी steps को follow करके आसानी से Google form बना सकते हैं!
हमारे फॉर्म में दिए गए response को कैसे देखें?
अब आपके Google Form में जो भी व्यक्ति response दिया होगा मतलब answer या फिर अपनी data वो सब देखने के लिए आपको दुबारा Form App ही ओपन करना है और Form पर क्लिक करना है!
तो जैसे ही आप form पर क्लिक करेंगे आपके द्वारा बनाया गया form दिखाई देगा तो आपको उस फॉर्म पर क्लिक करना है और फिर आपको response पर क्लिक करना है!
जैसे ही आप response पर क्लिक करेंगे वहां पर जिसने भी response दिया होगा वो सब दिखाई देगा!
अंतिम शब्द
तो ये है Google Form के बारे में सभी जानकारी जैसे गूगल फॉर्म क्या है और Google फॉर्म किस बनाते हैं?How to create google form?.
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा Google Form कैसे बनाते हैं के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी!अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया आप इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि उसे भी गूगल फॉर्म के बारे में जानने का मौका मिले!
धन्यवाद!