दोस्तों आज कल लगभग सभी लोग Whatsapp का इस्तेमाल करता है लेकिन कई सारे लोग व्हाट्सएप्प के सभी फीचर्स के बारे में नही जानते हैं और व्हाट्सएप्प के सभी फीचर्स का लाभ नही ले पाते हैं!वैसे आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे व्हाट्सएप्प मैसेज को कैसे छुपाएं "How to hide whatsapp chat".जोकि व्हाट्सएप्प का ही एक फीचर है!
वैसे तो whatsapp पर आपको कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं लेकिन यहां पर सभी फीचर्स के बारे में एक एक करके वर्णन करना बहुत ज्यादा मुश्किल है क्योंकि ये आर्टिकल बहुत लंबा हो जाएगा!
इसलिए यहां पर हम whatsapp के सिर्फ एक लेकिन सबसे महत्वपूर्ण फीचर् के बारे में बताने वाले हैं!
"दोस्तों हमने आपके लिए एक नई और काफी अच्छी हिंदी ब्लॉग बनाया है आप चाहे तो उसे फॉलो कर सकते हैं hindibaatchit.com यह ब्लॉग आपको जरूर पसंद आएगा!"
कई बार हम व्हाट्सएप्प में किसी ऐसे लोग से chat करते हैं जो हमारे लिए बिल्कुल personal होता है और हम चाहते हैं कि उसके बारे में सिर्फ हमे ही मालूम हो और अगर हम अपने parents के सामने व्हाट्सएप्प चलाते हैं और Parents वो chat देख लेता है तो ऐसे में हमारे साथ अच्छा नही होता है!
और इसी चीज से बचने के लिए हम व्हाट्सएप्प में उसके chat को छुपा(hide)सकते हैं जिससे वो whatsapp के home screen पर नार्मल चैट की तरह नही दिखेगा और वहां से hide हो जाएगा!
और अगर आप अपने दोस्त को funny chats से impress करना चाहते हैं तो girlfriend se funny chat kaise kare 👈 ये पढ़ कर अपने दोस्त को impress कर सकते हैं!
तो whatsapp चैट को कैसे hide करना है चलिए हम इसके बारे में नीचे details में बताते हैं!
Whatsapp चैट कैसे छिपाएं?How to hide Whatsapp Chat?
Whatsapp चैट को hide करना बहुत आसान है और आप Whatsapp के एक feature "Archive" के द्वारा आसानी से किसी भी whatsapp contact(chat) को hide कर सकते हैं!
तो अगर आप Whatsapp Chat Archive फ़ीचर के बारे में जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है और अगर आप नही जानते हैं कि archive फीचर के द्वारा whatsapp chat को कैसे hide किया जाता है तो नीचे दिए हुए सभी steps को फॉलो करें!
Step 1: सबसे पहले तो आपको अपना Whatsapp App खोलना है और फिर आपको उस contact पर long press करना है जिस contact(chat) को आप hide करना चाहते हैं!
Step 2: अब आपको ऊपर दायीं तरह कार्नर में 3 डॉट पर click करना है!
जैसे ही आप वहां पर क्लिक करेंगे आपको एक option Archive chat का दिखाई देगा तो आपको वहाँ पर क्लिक कर देना है!
जैसे ही आप Archive Chat पर क्लिक करेंगे वो Whatsapp contact व्हाट्सएप्प के home screen से गायब हो जाएगा और Archive वाले Option में चला जाएगा!
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आपको वो गायब हुए whatsapp contact को दुबारा मैसेज करने के लिए कैसे देखना है कि वो गायब हो कर कहां गया है और दुबारा पहले जैसा कैसे करना है!
Read this also:
व्हाट्सएप्प पर गायब हुए चैट को कैसे देखते हैं?How to see hide chat on whatsapp?
दोस्तों अब आपको व्हाट्सएप्प पर hide हुए चैट को दुबारा देखने और जो contact hide हुआ है और दुबारा मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले तो आपको ये देखना होगा कि वो contact कहाँ पर है तो ये देखने के कई तरीके हैं लेकिन मैं यहां पर आपको एक तरीका बताने वाला हूँ और वो तरीका step-by-step नीचे दिया गया है!
Step 1: सबसे पहले तो आपको व्हाट्सएप्प में archive ऑप्शन को ढूंढना है!
Archive ऑप्शन आपके व्हाट्सएप्प में या तो सबसे ऊपर में ही दिया होगा या फिर सबसे नीचे दिया होगा!
अगर ऊपर में नही दिया है तो आपको व्हाट्सएप्प में सबसे नीचे तक scroll करना है!
Step 2: अब आपको Archive ऑप्शन मिल जाने के बाद आपको archive पर क्लिक करना है!
जैसे ही आप archive पर क्लिक करेंगे जो whatsapp contact hide हुआ है वो वहां पर दिखाई देगा!
और आप दुबारा उस contact पर क्लिक करके उसे मैसेज भेज सकते हैं और उससे chat कर सकते हैं!
Note: जब आप archive वाले कांटेक्ट को मैसेज भेजेंगे वो contact दुबारा archive से move हो कर नार्मल contacts की तरह whatsapp के home screen पर आ जाएगा मतलब hide से unhide हो जाएगा!
तो दुबारा से आपको उसे hide करने के लिए ऊपर के steps को फॉलो करना है!
तो इस तरह से आप Whatsapp के Archive chat feature का इस्तेमाल कर सकते हैं और व्हाट्सएप्प पर किसी भी contact या chat को hide कर सकते हैं!
अंतिम शब्द
तो दोस्तों ऊपर के दिये हुए तरीके का इस्तेमाल करके आप whatsapp chat को hide कर सकते हैं और hide हुए चैट को unhide कर सकते हैं!
मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल how to hide whatsapp chat मतलब व्हाट्सएप्प चैट को कैसे छिपाएं पसंद आया होगा!
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो कृपया इसे आप अपने दोस्तों को भी भेजें ताकि वो भी इसके बारे में जान सके!
धन्यवाद!
Miranda House University of Delhi – मिरांडा हाउस एक गर्ल्स कॉलेज है ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के लोथ कैम्पस मे स्थित है मिरांडा हाउस की स्थापना सन् 1948 मे की गई थी। मिरांडा हाउस को एन एस के द्वारा A+ ग्रेड दिया गया है। मिरांडा हाऊस पूरी दुनिया की नंबर 1 कॉलेज है। इस कॉलेज मे एडमिशन लेना बहुत ही बड़ी बात है। आज हम आपको मिरण्डा हाउस यूनिवर्सिटी मे आप एडमिशन कैसे लोगे और यहा क्या क्या कोर्स और और यहा की फीस के बारे मे आपको जानकारी देंगे। आपको आज हम मिरांडा हाउस के बारे मे सभी जानकारी देंगे। दिल्ली का मिरांडा हाउस Miranda House University of Delhi
ReplyDelete